महराजगंजउत्तर प्रदेश
गरीब असहायों में 101 कंबल वितरण ।

ठूठीबारी के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश गुप्त ने गरीब असहायों में 101 कंबल वितरित किया।पुर्व प्रधान द्वारा इस ठिठुरती ठंड में गरीबों में कंबल बाट कर बहुत ही पुनीत कार्य किया गया है। पूर्व प्रधान ओमप्रकाश गुप्त द्वारा गरीबों में कंबल वितरण को लेकर सराहनीय प्रयास किया । कंबल वितरण में ठूठीबारी क्षेत्र के भरवलिया,चटिया,तुरकहिया,बसंतपुर सहित दर्जनों गांवों के भगवान दयाल, निक्कम,छेदी,हंसी,राजपति देवी,अमरजीत,राजकुमार,शिव मोहन,रामबृक्ष सहित 101 गरीब लोगो को कंबल बाटा गया।कंबल वितरण का कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र पाण्डेय ने किया।कंबल वितरण कार्यक्रम में भवन गुप्ता,दिनेश रौनियार,विवेक रौनियर,बैजनाथ रौनियार , नन्द प्रसाद चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।