महराजगंजउत्तर प्रदेश
पिकअप पर लदा 54 बोरी यूरिया के साथ तस्कर गिरफ्तार।

कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरा घाट से पुलिस ने एक पिकअप पर लोड 54 बोरी यूरिया के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस व एसएसबी द्वारा बॉर्डर रोड पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप को रोककर जांच किया तो यूरिया बरामद हुआ । साथ ही पुलिस ने एक तस्कर बबलू यादव निवासी नौतनवा को गिरफ्तार कर, बरामद पिकअप को यूरिया के साथ थाने लाकर विधिक करवाई करते हुए कस्टम नौतनवा को सौप दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान 54 बोरी यूरिया खाद के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम को सौंप दिया गया है।