पेड़ से लटका मिला युवक का शव हत्या की आशंका ।

पनियरा ।थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मनसूरगंज कोइरी टोला में वृहस्पतिवार को 5 बजे सुबह घर के बगल मे विजय चौहान उम्र 22 पुत्र जीतन का शव आम के पेड़ से लटका मिला इसकी सूचना घर वालों को मिली और घर में कोहराम मच गई भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई । मौके पर पनियरा पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक विजय चौहान के पिता विदेश में रहते हैं विजय चार बहनों में से दूसरे स्थान का था बड़ी बहन निर्मला, अनुराधा,बविता, कविता, माता कबूतरा देवी का रो, रो कर बुरा हाल हो गया वही गांव में बहुत बडा चर्चा का विषय बन गया है
मौके पर सी ओ सदर आभा सिंह थाना प्रभारी निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे मौका मुआइना कराते हुए शव को पी एम के लिए भेज दिया गया मृतक की माता कबूतरी देवी ने पनियरा थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष पनियरा निर्भय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है विविध कार्यवाही की जा रही है।