कुशीनगरउत्तर प्रदेश

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर सम्मानित हुए अधिक उत्पादन करने वाले अन्नदाता

नसरूल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

कुशीनगर। भुतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह के जयंती के अवसर पर आयोजित किसान सम्मान दिवस में शनिवार को सांसद, विधायक , जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गुन्जन द्विवेदी की उपस्थिति में किसान सम्मान दिवस पर जनपद के कुल 96 किसानों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इसमें जनपद स्तर पर 13 प्रथम एवं 13 द्वितीय पुरस्कार प्रदान किये गये। कृषकों को सांसद कुशीनगर विजय दूबे एवं विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र कुशवाहा द्वारा अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले कृषकों में कृषि विभाग- 8, उद्यान विभाग- 6, रेशम विभाग- 2, ‘मत्स्य विभाग – 2, पशुपालन विभाग- 6 एवं गन्ना विभाग के 2 कृषको को जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया गया। विकास खण्ड स्तर पर भी 70 कृषकों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे। किसान के विकास तीव्र गति से होने की आवश्यकता है।आधुनिक खेत अपनाकर हमारे किसान भाई उन्नतशील हो सकते है।कृषकों को मोटे अनाज एवं अन्य नई-नई फसलों के उत्पादन हेतु प्रेरित भी किया।
जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती के प्रगतिशील किसानों के साथ अलग से बैठक कर जनपद की कृषि परिदृश्य के परिवर्तन की मंशा जाहिर की एवं सभी कृषकों को शुभकामनाए दी तथा कहा कि देश के विकास का रास्ता खेत खलिहानों से होकर गुजरता है। हमारे किसान भाई वंदनीय, सम्मानीय है। हम सभी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसान परिवार से जुड़े है।
इस अवसर पर आयोजित जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं तिलहन मेले में विभिन्न विभागो द्वारा स्टाल लगाया गया। अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं एवं कृषि विज्ञान केन्द्र सरगटिया के वैज्ञानिकों ने तिलहन फसलों पर जानकरी प्रदान की।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी मारकण्डेय शाही, उप कृषि निदेशक कुशीनगर आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी डा0 मेनका, भूमि संरक्षण अधिकारी बांबू राम मौर्या, मुख्य पुंशु चिकित्सा अधिकारी रवीन्द्र प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, सहायक निदेशक (मत्स्य) ब्रजेश प्रताप यादव, सहायक निदेशक (रेशम) ए० के० मल्ल जी, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, कृषि विभाग के कर्मचारी एवं जनपद के अनेक प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक महोदय ने कृषकों को अवगत कराया कि पुरस्कार हेतु इच्छुक अधिक उत्पादन एवं उत्पादकता वाले कृषक रवी फसलों हेतु 31 दिसम्बर 2023 तक आवेदन कर अपना पंजीकरण विभाग में करा सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}