महराजगंजउत्तर प्रदेश
18 बोरी प्याज के साथ एक गिरफ्तार।
नौतनवा। 18 बोरी प्याज के साथ तस्कर गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थाना सोनौली पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था, देखभाल क्षेत्र , अपराध व अपराधियो व अवैध तस्करी रोकथाम के दौरान ग्राम सभा हरदीडाली के पास से एक व्यक्ति को 18 बोरी प्याज 01 अदद साइकिल के साथ पुलिस ने हिरासत मे लिया ।जिसका नाम रज्जाक पुत्र गौस मुहम्मद निवासी ग्राम शेष फरेंदा थाना सोनौली उम्र 30 वर्ष बताया गया।पकड़े गए आरोपी को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/2023 धारा 111 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । इस मौके पर उप निरीक्षकगंगाराम यादव सत्यनरायणमनीष कुमार रायसुरेश सिंह धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।