योगी आदित्यनाथ द्वारा यात्रा के दौरान लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों से की वर्चुअल संवाद

महराजगंज। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मंगलवार को मुख्यमंत्री, उ.प्र.योगी आदित्यनाथ द्वारा यात्रा के दौरान लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया गया। उपस्थित अतिथियों और आमलोगों ने लखनऊ से मुख्यमंत्री के संवाद का सीधा प्रसारण सुना।इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ आपके गांव में नहीं आई है। बल्कि यह यात्रा पूरे देश में सभी गांवों में यह यात्रा पहुंच रही है। इस यात्रा का उद्देश्य सरकार द्वारा अपनी बात लोगों तक पहुंचाना और उनकी बात को सुनना है। इस यात्रा का लक्ष्य शत–प्रतिशत पात्रों को योजना से संतृप्त करना है। इस यात्रा के माध्यम से मोदी जी की सरकार आपके द्वार आ गई है। पहले गरीबों को योजना के लाभ के लिए समर्थ लोगों के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन मोदी जी की गारंटी रथ का लक्ष्य उस गरीब के दरवाजे पर जाकर योजना का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा की मोदी–योगी के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एक जन–अभियान बन गया, जिसने बेटियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने का काम किया है। आज विद्यालयों का कायाकल्प हो चुका है।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। उनकी सोच भारत को दुनिया का विश्वगुरु बनाने की है और इसके लिए मोदी–योगी सरकार गांवों को विकसित करने में जुटी है। यात्रा में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया और पीडी रामदरश चौधरी, बीडीओ घुघली और ग्राम प्रधान ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। जिलाधिकारी अनुनय झा ने अतिथियों सहित सभी लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करें। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा, पीडी रामदरश चौधरी, बीडीओ परतावल रजत गुप्ता सहित संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।