14 बोरी आलू ,10 बोरी प्याज के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार।

ठूठीबारी थानाध्यक्ष कंचन राय के नेतृत्व में दिन मंगलवार को चटिया मन्दिर तिराहे के पास से छः अदद मोटरसाइकिल पर 14 बोरी आलू ,10 बोरी प्याज के साथ छः नफ़र अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तगण की पहचान रमेश कसौधन पुत्र अर्जुन कसौधन उम्र करीब 25 वर्ष,पुराना सिनेमाहाल के पास थाना ठूठीबारी निचलौल,मुन्ना अली पुत्र रियाजुद्दीन धुनिया निवासी भुजहवां नवलपरासी नेपाल राष्ट्र,नाजिर अली पुत्र हबीब निवासी कटखौर थाना ठूठीबारी,अब्दुल रहमान पुत्र आशिक,नुरूलहोदा पुत्र सम्सुदोहा,त्रियोगी केवट पुत्र रघुराज निवासी बड़सारे थाना महेशपुर जिला नवलपरासी राष्ट्र नेपाल पहचान हुआ । नियमानुसार दाखिल एंव सीजर बनाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय निचलौल के रवाना किया गया ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनघ कुमार थाना ठूठीबारी, कांस्टेबल अजीत यादव,कांस्टेबल रामू गौड़, कांस्टेबल रामप्रवेश राम थाना ठूठीबारी रहे ।