महराजगंजउत्तर प्रदेश
अन्न दान से बढ़कर कोई दान नहीं – पं0 अखिलेश शुक्ल।

महराजगंज । स्थानीय फरेन्दा तहसील के विकास नगर के कौशलेन्द्र माणि त्रिपाठी एडवोकेट के घर पर चल रहे श्रीमद भागवत कथा के छवे दिन भगवताचार्य पं0 अखिलेश शुक्ला ने अपने प्रवचन मे वताया कि जो व्यक्ति दान करता है वह महान हो जाता है। हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करना चाहिए । साथ ही पितरो पूर्वजो के संस्कार व व्यवहार को अपनाना चाहिए । उन्होंने नन्द बाबा का उदाहरण देते हुए बताया कि नन्द बावा ने अपने घर पुत्र होने के उपलक्य पर व्राम्हणो को भोजन वस्त्र व दक्षिणा तथा गायो को दान किया और ब्राह्मणों को सम्मानित किया । साथ ही पूरे व्रज मे मिठाईयाँ बटवाये । गोपियो ने इस अवसर पर मंगलचार गीत गाया । साथ ही साथ तमाम उपहार भी दिए । प्रत्येक व्यक्ति को अपने समर्थ के अनुसार दान देना चाहिए अन्य दान महान दान माना जाता है ।