किशोरों को सही राह दिखाने में पीयर एजुकेटर देंगे मदद – डॉ केपी सिंह।

महराजगंज।पियर एजुकेटर समुदाय के वे किशोर होंगे जो अन्य किशोरों को स्वास्थ्यगत मजबूती प्रदान करेंगे। किशोर ही हमारे स्वस्थ समाज के आधार हैं, किशोरों को स्वास्थ्यगत गतिविधियों से जोड़ने में मुख्य भूमिका एएनएम और पीयर एजुकेटर का होगा। एएनएम को अपने क्षेत्र से जुड़े पीयर एजुकेटर को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर उन्हें 6 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें मजबूत बनाएंगी।उक्त बातें उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ केपी सिंह ने शहर के शंकर वाटिका में चल रहे 5 दिवसीय प्रशिक्षण के आखिरी दिवस में एएनएम को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने एएनएम को बताया कि किशोरों से जुड़े विभिन्न जिज्ञासाओं को समझना और उनको काउंसलिंग भी देना चाहिए ताकि उन्हें किशोर स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर उनकी अच्छी समझ विकसित हो सके साथ ही अन्य दोस्तों को भी उनसे लाभ मिल सके। प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 10 से 19 वर्ष के किशोरों व किशोरियों के लिए विभिन्न गतिविधियां जनपद में संचालित हो रही हैं और हम सभी का कर्तव्य है कि सभी गतिविधियों से अधिक से अधिक किशोरों को जोड़कर उन्हें स्वास्थ्यगत लाभ देना है।
प्रशिक्षण को आगे बढाते हुए कार्यक्रम के जनपदीय सलाहकार शिवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि आप सभी एएनएम को इस प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षक की भूमिका में रहते हुए ब्लाक स्तरीय 6 दिवसीय प्रशिक्षण को आयोजित करने होंगे जिसमें सभी आशाओं व उनके पीयर एडुकेटर को प्रशिक्षित किया जाना है। पीयर एडुकेटर कार्यक्रम जनपद के मात्र 6 ब्लाकों में संचालित किया जा रहा है और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि किशोरों को ही किशोर स्वास्थ्य से सम्बन्धित विषयों की जानकारी प्रदान कर एक ऐसा संसाधन विकसित करना है जो समस्त किशोरों को जोड़ते हुए उन्हें लाभ प्रदान किया जा सके। साथ ही बताया कि, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के विभिन्न अवयवों से सभी को अवगत करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण के पश्चात आप सभी एएनएम को पीयर एजुकेटर के रूप में एक स्वस्थ्यदूत मिलेंगे जो आपको काफी सहयोग भी करेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए सरोज सिंह व विनोद कुमार गुप्ता किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता ने बताया कि आप सभी एएनएम को आगे चलकर किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस और किशोर मित्रता क्लब की बैठक करानी होगी जो किशोरों के लिए काफी लाभप्रद है।प्रशिक्षण के अंत मे सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर आगामी ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण हेतु अग्रिम बधाई दी गईं।प्रशिक्षण में कविता पांडेय, रुक्मणि, विजयलक्ष्मी, पुष्पा, नीलम, पूजा, रीता, नाजमा खातून, माला देवी, व सिंधु आदि एएनएम उपस्थित रहीं।