पांच दिवसीय बौद्ध धम्म जागरण का हुआ शुभारंभ।

बृजमनगंज।थाना क्षेत्र के फुलमनहां ग्रामसभा के नव निर्मित अम्बेडकर पार्क में शनिवार को अम्बेडकर जन कल्याण समिति के द्वारा पांच दिवसीय बुद्ध कथा का धमाकेदार आगाज हुआ।बौद्ध धम्म जागरण के मुख्य अतिथि राज्य विधि अधिकारी एडवोकेट रामअवध मौर्य ने भगवान बुद्ध और डा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके बुद्ध कथा का शुभारंभ किया। कथा में पहुंचे एडवोकेट रामअवध मौर्य ने कहा बुद्ध कथा से क्षेत्र के लोग प्रभावित होकर बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलेंगे और एक नया इतिहास रचेंगे। देश की काफी आबादी ने बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलकर उन्नति हासिल की है एवं तमाम तरह की वर्ण व्यवस्थाओं एवं पाखंडो कुरीतियों एवं ऊंच-नीच की भावना से मुक्त हुए है।
कथा मेें कथावाचक सुश्री संघमित्र बौद्ध द्वारा आए समस्त कथा श्रोताओं का अपने संगीत के माध्यम से भगवान बुद्ध के जीवन बृतांत व डा. भीमराव अंबेडकर के संपूर्ण जीवन परिचय को सुनाया। उन्होंने अहिंसा को लेकर भगवान बुद्ध के लिए कार्य और संदेशों को बौद्ध श्रोताओं को बताया। साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन वृतांत व संघर्षो का भी बखान किया। जहां पर हजारों की संख्या में आए लोगों ने बुद्ध कथा सुन कर आनंद लिया।
इस दौरान विनोद भारती, गोपाल, दिलीप कुमार बौद्ध, श्रवण कुमार, चंद्र कुमार, अनील कुमार, विंदा प्रसाद, रामदवान यादव, संदीप भारती, जोगमन भारती, राम सावर, राममिलन पटवा, बबलू वर्मा आदि मौजूद रहे।