भारत संकल्प यात्रा के तीसरे दिन सदर, नौतनवा, निचलौल, परतावल में चौपाल का हुआ आयोजन।

महराजगंज। भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार–प्रसार और लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए शुरू हुई 60 दिवसीय विकसित भारत संकल्प यात्रा के तीसरे दिन सदर, नौतनवा, निचलौल, परतावल और फरेंदा में चौपाल आयोजित कर लोगों को विभिन्न योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया।मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आई 05 एलईडी वैन के माध्यम से आज नौतनवां विकास खंड के तहत हनुमानगढ़िया व बड़हरा, परतावल के सोनकटिया व परसौनी , फरेंदा के गढ़वा व महादेवा दूबे, निचलौल के लोढ़िया एवं रामपुरवा और सदर विकास खंड कृत पिपरा व पकड़ी खुर्द ग्राम पंचायतों में लोगों को विभिन्न योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। वैन के साथ नोडल अधिकारी और विभिन्न विभागों के स्टाफ मौके पर यथासंभव नियमानुसार लोगों के आवेदनों और शिकायतों का निस्तारण कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार का महत्वाकांक्षी जागरूकता कार्यक्रम जो अंतर्विभागीय सहयोग द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज विभिन्न ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ गांवों में पात्रों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन, व्यक्तिगत शौचालय जैसी योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया, साथ ही लोगों की शिकायतों को सुनकर नियमानुसार उनका निस्तारण भी किया जा रहा है। साथ ही सहकारिता विभाग के सहयोग से किसानों के खेतों नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का छिड़काव भी ड्रोन के माध्यम से इफको द्वारा किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा 24 नवंबर से आरंभ होकर जनपद में 24 जनवरी तक रोस्टर के अनुसार सभी विकासखंडो के विभिन्न ग्राम पंचायतों से गुजरेगी।