महराजगंजउत्तर प्रदेश
रहस्यमय परिस्थितियों में झोपड़ी में लगा आग लाखो का समान जल कर राख।

बृजमनगंज।थाना अंतर्गत ग्राम सभा नयनसर टोला गुलज़ार नगर कुजरौटिया में शमशेर अली पुत्र नजाबुद्दीन के घर मे रविवार शाम 5 बजे रहस्यमय करणो से झोपड़ी में आग लग गई। जिसमे झोपड़ी में रखे समान जल कर राख हो गया। आग की जानकारी जब तक ग्रामीणों को हुई तब तक झोपडी मे रखा सामान साइकिल,बेड,अनाज,कपड़ा सहित पांच हजार नगद रुपया जल कर राख हो गया।ग्रामीणो द्वारा कड़ी मेहनत से आग को काबू पाया गया जिससे गाँव मे आसपास के घरों में आग फैलने से रोका गया । इसकी जानकारी गाँव के जाकिर नेता को हुआ तो वह मौके पे पहुच कर पीड़ित परिजनों से मिलकर आश्वासन दिया कि हमसे जो सकेगा आपकी सहायता के लिए आप के साथ है।