मोटर चोरी मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार।

मनोहर सिंह की रिपोर्ट
घुघली।थानाक्षेत्र घुघली के ग्राम सभा भिसवा उर्फ़ कोटिया गांव से पुलिस ने शनिवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड हेतु न्यायालय भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भिसवा उर्फ़ कोटिया निवासी सुनील यादव पुत्र कविलास यादव की विद्युत मोटर चोरी हुई थी जिसके बाद सुनील यादव ने दिनांक दस नवंबर को मोटर चोरी का अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया था । तहरीर पाने के बाद से ही घुघली थानाध्यक्ष नीरज राय ने चोरों को पकड़ने के लिए टीम लगा दिया उसी दिन से टीम संदिग्धों पर नजर बनाई हुई थी और अंत में दो अभियुक्तों को पकड़ लिया। दोनो अभियुक्तों को थाने ले जाकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करनी शुरू किया तो पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने विद्युत मोटर चोरी करने की बात को कबूल किया जिसके बाद चोर की निशानदेही पर विद्युत मोटर भी बरामद कर
लिया गया। सारी सच्चाई सामने आने के बाद इन दोनो अभियुक्तगण राजकुमार चौहान उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 जामा चौहान निवासी भिस्वा उर्फ कोटिया उम्र 45 वर्ष तथा निप्पू कुशवाहा पुत्र पवाँरु कुशवाहा निवासी भिस्वा उर्फ कोटिया उम्र 29 वर्ष के खिलाफ स्थानीय थाना घुघली में मु0अ0स0 514/23 धारा 379/411 भादवि0 दर्ज कर विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया गया।