महराजगंजउत्तर प्रदेश

आयुर्वेद दिवस के थीम पर औषधि उपवन का हुआ निर्माण।

पनियरा ।आठवें आयुर्वेद दिवस के थीम के अन्तर्गनत हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद मनाये जाने के क्रम में बुधवार को नगर पंचायत के पनियरा इण्टर कालेज मन्नान खां विद्यालय में औषधियुक्त पौधों का वृक्षारोपण राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बसडीला के डा० आशीष त्रिपाठी के संयोजकत्व में किया गया। कार्यक्रम की निगरानी जिले स्तर पर जिलाधिकारी अनुनय झा स्वयं कर रहे है।विद्यालय में औषधि उपवन के निर्माण के लिए क्रमश: दालचीनी, हर सिगार, रुद्राक्ष, अंजीर, लेमन ग्रास, झुईमुई, एलोवेरा, अपराजिता, मीठी नीम, अर्जुन, बेल, अमरुद,तेजपत्ता आदि पौधे लगाये गये। इस अवसर पर डा० आशीष त्रिपाठी ने कहा कि जिस घर उक्त औषधि युक्त पौधे लगे हों, और इनका समय – समय पर उपयोग किया जाये तो व्याक्ति तमाम बीमारियों से दूर रहेगा। स्वस्थ्य व सानन्द भी रहेगा। विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खाँ ने कहा कि राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के डा0 त्रिपाठी की जब से यहाँ पर तैमात हुए वह अपने कर्तव्यों व उत्तरदायित्व के प्रति जागरुक रहते हैं। समय-समय पर शासन व विभाग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते रहे हैं।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां , देवीदीन , शिवनरायन वर्मा , हीरालाल , रामललित , जयनाथ प्रजापति , अरुण कुमार पटेल , जगदीश चौहान , जलालुद्दीन , धर्मेन्द्र गुप्ता , अब्दुल्ला , औसाफ आलम खां सोनू , पूनम सिंह , माया वर्मा , नूरचश्मी , गुफराना , पुष्पा गुप्ता , सैयदा सहित आदि लोग मौजूद रहे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}