महराजगंजउत्तर प्रदेश
पुलिस ने गस्त के दौरान भारी मात्रा में तस्करी का सामान किया बरामद।

नौतनवा ।सरहदी क्षेत्र में हो रहे अवैध तस्करी पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने ग्राम चंदीथान के रास्ते नेपाल जाने वाले तस्करी का एक छत्तीस जोड़ा लेडीज सैंडिल,दो सौ जोड़ा चप्पल,999 जोड़ा जूता और एक वाहन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए तस्करो की पहचान प्रदीप कुमार निवासी वार्ड नं एक इंदिरा नगर थाना नौतनवा,शंभू मौर्या निवासी सेवतारी थाना पारसमलिक के रूप ने हुई प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए बरामद किए गए सामान को नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।
रितेश कुमार की रिपोर्ट