ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

कुशीनगर। पडरौना बीआरसी स्थित स्टेडियम में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक मनीष जायसवाल और ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा व बीएसए डॉ राम जियावन मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नन्हे बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत व मनमोहक प्रस्तुति कर अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल का भी जीवन मे बड़ा महत्व है। खेल द्वारा बालक के मानसिक सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है।उन्होंने खेल के महत्व के विषय में विस्तृत प्रकाश डाला। ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा ने कहा कि खेल से बच्चों में अनुशासन का भाव पैदा होता है। बीएसए डॉ राम जियावन मौर्य ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता आदि सद्गुणों का विकास होता है। बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। प्रतियोगिता में दौड़ ,लंबी कूद ,ऊंची कूद, कबड्डी खो- खो आदि खेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, प्रज्ञा पांडेय, गीता चतुर्वेदी, सुनील दुबे, कुंजेश्वर सिंह, श्रीनिवास शर्मा, रमेश गोंड, नित्यानंद चतुर्वेदी, मनीष तिवारी, देवेंद्र मिश्र,राकेश पांडेय, राकेश यादव, आकाश ,मनीष, अमित, परशुराम तिवारी आदि मौजूद रहे ।
नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट