कुशीनगरउत्तर प्रदेश

विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन।

कुशीनगर।विकास खंड कसया के ग्राम नौगावा में विजया दशमी के अवसर पर बुधवार को विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पहलवानों की दर्जनों जोड़ी ने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कल विजया दशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ पुरे भारत में मनाया गया मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा हम सभी बिलुप्त होती भारत की शान कुश्ती कला को ऐसे कार्यक्रम मजबूती प्रदान करते हैं पहले का समय था कि हर गांव गली मुहल्लों में युवा कुश्ती दंगल लडा करते थे अखाड़े में कसरत मेहनत बनाने से शरीर मजबूत तथा स्वस्थ रहते थे। विशिष्ट अतिथि पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि कुश्ती कला ऐसी कला है जिसके कलाकार सुबह जगकर योगा कसरत करने के बाद अखाड़े की चल देते हैं जिससे शारीरिक रूप से मजबूत और स्वस्थ रहते हैं। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के आयोजन कर्ताओं को मैं धन्यवाद देता हूं कि क्रिकेट के दौर में ऐसे आयोजन कर पुरानी भारतीय कला और सभ्यता को सजाने संवारने का कार्य कर रहे हैं।इस दौरान अतिथियों ने फीता काटकर तथा पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया जिसमें नवीउल्लाह बघौचघाट बनाम संदीप चौहान,अकरम देवरिया बनाम सद्दाम पकहा,अनुज यादव बनारस बनाम टिंकू बघौचघाट,सुभान अंसारी बनाम दीपू प्रेमनगर सहित कई दर्जन पहलवानों के जोड हुए जिसमें अनुज यादव बनारस ने टिंकू बघौचघाट को आसमान दिखाया अकरम देवरिया ने सद्दाम पकहा को आसमान दिखाया।कई जोड बराबरी पर छुटे कुछ जोडो का समय बढ़ाने पर भी परिणाम अनिर्णीत ही रहा।इस अवसर पर विनोद जायसवाल,डा लक्ष्मीनारायण जायसवाल,भोला यादव,इस्लाम अंसारी, रिंकू राव, ओमप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण जायसवाल, शैलेश, मनोज जायसवाल,अमित गोंड, अनमोल,नीरज शर्मा, सिकंदर निगम, सुभाष प्रसाद,राम औतारसहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}