हवाला के पैसे की हुई लूट का खुलासा
चार अभियुक्त गिरफ्तार तथा 56 लाख रुपए एवं लगभग 12 लाख रुपए के आभूषण बरामद. पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को गोली लगी.
हवाला के पैसे की हुई लूट का खु
बृजमनगंज। पर दिनांक 10/10/23 को वादी अर्जुन यादव पुत्र स्वर्गीय रामदुलारे यादव मोहल्ला शास्त्री नगर थाना गोरखनाथ जनपद महाराजगंज द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें बताया गया कि वादी का लड़का अभिमन्यु यादव अपने मित्र राम आशीष साहनी के साथ सुबह करीब 7:00 बजे ₹200000 बैग में लेकर अपने घर से एक जानने वाले के घर नौतनवा के लिए जा रहा था। ज्योही लेहड़ा जंगल पहुंचा तो दो अज्ञात व्यक्ति बाइक सवार ने मेरे लड़के पर हमला कर दिए और बाएं पैर के जंधे में गोली मार कर घायल करके, दो लाख रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए मेरे लड़के का इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर मे चल रहा है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि घायल वादी द्वारा तत्काल स्थानिय पुलिस अथवा डायल 112 को सूचना देने के बजाय कैम्पियरगंज प्राइवेट अस्पताल में इलाज हेतु जाना पाया गया। आवेदक द्वारा उपरोक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज द्वारा तत्काल मुकदमा अपराध संख्या- 328/23, धारा-394 का अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर रेन्ज महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधिक्षक महराजगंज द्वारा 05 टीमो का गठन किया गया था।गिरफ्तारी विवरण-* पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज, एस ओ जी प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा धर्मेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह घटना के अनावरण हेतु मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग कर रहे थे कि तभी सोनाबंदी की तरफ से बंघड़िया होते हुए उक्त घटना मे संलिप्त बदमाश दो मोटर साइकिल से सवार होकर छिप छिपाकर कर गोरखपुर भागने की फिराक में थे। मुखबिर कि सूचना पर पुलिस मुठभेड़ में 04 अपराधी क्रमश-
01.विकास पुत्र तिलकधारी चौहान ग्राम जंगल धुसन थाना पिपराइच
02. प्रवीण पुत्र लाल बहादुर चौहान वार्ड न ०८ पी एस नौतनवा
03. राम प्रवेश राजभर पुत्र राम कृपाल निवासी ग्राम बिछिया जंगल तुलसी थाना शाहपुर गोरखपुर
04. विद्या सागर पुत्र बाधू ग्राम मुजरी थाना पनियरा जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस फायरिंग व मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त 01.विकास पुत्र तिलकधारी चौहान ग्राम जंगल धुसन थाना पिपराइच व 02. प्रवीण पुत्र लाल बहादुर चौहान वार्ड न ०८ पी एस नौतनवा को पैर मे गोली लगी है,जिसे पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी बनकटी भेजवा दिया गया तथा घटना मे एक पुलिस आरक्षी रजनीश कुमार भी घायल हुआ है जिसका इलाज चल रहा है, ।
*पूछताछ विवरण-* पुलिस द्वारा पकड़े गये अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त 03. राम प्रवेश राजभर पुत्र राम कृपाल निवासी ग्राम बिछिया जंगल तुलसी थाना शाहपुर गोरखपुर को गिरफ्तार कर लूटे गए रुपए में से 5380000/- रुपया तथा 275 ग्राम सोना व 1 किलो 150 ग्राम चान्दी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख है,बरामद किया गया है। अभियक्त 04. विद्या सागर पुत्र बाधू ग्राम मुजरी के घर से 200000/- रुपए बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया । घायल अभियुक्तो से क्रमशः एक अदद देसी पिस्टल .32बोर मय अदद जिंदा कारतूस व एक अदद कट्टा 315 बोर एक अदद खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस तथा दो बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण रामप्रवेश एवं प्रवीण के विरुद्ध कई आपराधिक इतिहास के बारे मे भी जानकारी मिली है। अंधेरे का लाभ उठाकर एक अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश हेतु लगातार कांबिंग की जा रही है।
*घटना मे मुख्य बिन्दु-*
01 थाना बृजमनगंज क्षेत्र मे गोरखपुर के अभिमन्यु यादव के साथ हुए 2 लाख की लूट के सन्दर्भ मे मुकदमा अपराध संख्या 328/23 धारा 394 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात पन्जीकृत किया गया।
(हवाला के पैसे को छुपाने के लिए वादी द्वारा केवल 2 लाख रुपए के बारे में ही सूचना दी गई थी)
02. घटना मे एक पुलिस आरक्षी रजनीश कुमार भी घायल हुआ है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01.विकास पुत्र तिलकधारी चौहान ग्राम जंगल धुसन थाना पिपराइच।
02. प्रवीण पुत्र लाल बहादुर चौहान वार्ड न ०८ पी एस नौतनवा।
03. व्यक्ति राम प्रवेश राजभर पुत्र राम कृपाल निवासी ग्राम बिछिया जंगल तुलसी थाना शाहपुर गोरखपुर।
04. विद्या सागर पुत्र बाधू ग्राम मुजरी थाना पनियरा जनपद महराजगंज।
*गिरफ्तारी समय व दिनाक-* 01.विकास पुत्र तिलकधारी चौहान ग्राम जंगल धुसन थाना पिपराइच
02. प्रवीण पुत्र लाल बहादुर चौहान वार्ड न ०८ पी एस नौतनवा
03. राम प्रवेश राजभर पुत्र राम कृपाल निवासी ग्राम बिछिया जंगल तुलसी थाना शाहपुर गोरखपुर को दिनांक-20-10-2023, समय-01.50 मिनट
04. विद्या सागर पुत्र बाधू ग्राम मुजरी थाना पनियरा जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया। दिनांक -20-10-2023 को समय 10.10 मिनट पर।
1. *अभियुक्त प्रवीण का आपराधिक इतिहास-*
2. थाना चिलुवाताल जनपद गोरखपुर मुकदमा अपराध संख्या 230/2022, धारा-395
3. थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज मुकदमा अपराध संख्या 102/2022, धारा- 120 बी, 34, 395, 412 भादवि।
4. थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज मुकदमा अपराध संख्या 101/22, धारा- 120 बी 34, 395, 412, भादवि।
5. थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर मुकदमा अपराध संख्या 085/2022 धारा-395,397,412, भादवि।
6. थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर मुकदमा अपराध संख्या 156/2022 धारा- 3(1) गुण्डा एक्ट भादवि।
*अभियुक्त रामप्रवेश का आपराधिक इतिहास-*
1. थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज मुकदमा अपराध संख्या 102/2022, धारा- 120 बी, 34, 395, 412 भादवि।
2. थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज मुकदमा अपराध संख्या 101/22, धारा- 120 बी 34, 395, 412, भादवि।
3. थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर मुकदमा अपराध संख्या 254/2019 धारा – 41,411 भादवि।
*कुल बरादगी-*
01. 5580000/- रुपया
02. 275 ग्राम सोना व 1 किलो 150 ग्राम चान्दी, (जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख है)।
03 एच एफ डिलक्स मोटरसाइकिल।
04. हिरो स्पेलेन्डर मोटर साइकिल।
05. 02 अदद मोबाइल फोन।
*घटना के अनावरण मे लगायी गयी टीमों का विवरण-*
थाना बृजमनगंज पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर तिवारी थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
2.उ0नि0 मदन मोहन मिश्रा
3.उ0नि0 दिव्य प्रकाश
4.हे0का0 मनीष सिंह
5.हे0का0 अशरफ खाँ
6.का0 रजनीश कुमार
7.का0 प्रवीण कुमार
8.का0 संजीव कुमार
थाना श्यामदेउरवा पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा धमेन्द्र सिंह थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज
2.हे0का0 शम्भू यादव
3.का0 राजेन्द्र मौर्या
थाना सोनौली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह थाना सोनौली जनपद महराजगंज
2.उ0नि0 अंकित सिंह
3.का0 मनीष यादव
4.का0 विशाल सिंह
एसओजी टीम
1.उ0नि0 महेन्द्र यादव.
2.हे0का0 कुतुबुद्दीन
3.हे0का0 शैलेन्द्र त्रिपाठी
4.का0 ह्दय यादव
5.का0 रामआशीष
*घोषित इनाम राशि-*
पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करने पर श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा 100000 (एक लाख रुपये) श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा 50000(पचास हजार रुपये) तथा पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा 25000(पच्चीस हजार रुपये) का इनाम दिया गया ।