महराजगंजउत्तर प्रदेश
बृजमनगंज का ऐतिहासिक रामलीला मेला छह व सात नवंबर को।
बृजमनगंज।नगर पंचायत कार्यालय पर गुरुवार शाम ऐतिहासिक रामलीला मेला को लेकर रामलीला समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सर्व सम्मति से छह नवंबर को रामलीला रावण दहन व सात नवंबर को भरत मिलाप रात्रि मेला निर्धारित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष व रामलीला समिति के संरक्षक राकेश जायसवाल, रामलीला समिति के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन, कोषाध्यक्ष रूपनारायण जायसवाल, महामंत्री नटवर गोयल, संरक्षक व महंत दिवाकर शुक्ला, पत्रकार आशीष जायसवाल, चंदू सिंह, सभासद प्रतिनिधि झीनक विश्वकर्मा, झीनक चौधरी, सन्नी रैना, पिंटू यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
सौरभ जयसवाल की रिपोर्ट