जौनपुरउत्तर प्रदेश

जिला आयुष समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न।

जौनपुर।जिला आयुष समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को संपन्न हुई ।बैठक में जिला आयुष अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 07 चिकित्सालयों क्रमशः अकबरपुर, रतनपुर, भाऊपुर, सरायख्वाजा, करौदीकला, भगवानपुर, सुल्तानपुर में नवनिर्मित चिकित्सालय के भवन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उक्त कार्य यू०पी०पी०सी०एल० द्वारा कराया जा रहा है। करौदीकला के निर्माणाधीन अस्पताल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है जिसपर जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के जेई पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। तथा सभी अन्य निर्माणाधीन अस्पतालों के निर्माण में गुणवत्ता के जांच हेतु एक कमिटी का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन भी अस्पतालों में विद्युत कनेक्शन संबंधी समस्याएं आ रही है झटपट पोर्टल से इसका आवेदन कराएं।

आयुष अधिकारी ने अवगत कराया कि धरावं एवं मीरगंज में आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। धनराशि आवंटित होते ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।
जनपद जौनपुर में 30 बेड आयुष एकीकृत चिकित्सालय हेतु प्रस्ताव आगणन स्वीकृति हेतु मिशन निदेशक को प्रेषित किया जा चुका है। उक्त चिकित्सालय का निर्माण सिकरारा जौनपुर में होना है। जनपद जौनपुर में नकली औषधियों की धर पकड़ हेतु सैम्पल प्राप्त कर औषधि विश्लेषक लखनऊ को प्रेषित किया जा चुका है।
जनपद में कुल 40 आयुष चिकित्सालय (होम्योपैथिक) क्रियाशील है, जिसमें 12 चिकित्सालय हेल्थ वेलनेस सेण्टर के रूप में कार्यरत हैं।
हेल्थ वेलनेस केन्द्रों पर योग प्रशिक्षक (महिला/पुरुष) की नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान है।
जनपद में होम्योपैथिक चिकित्सालय के निर्माण हेतु कुल 05 (राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय-01 बदलापुर, 02 गोपालपुर 03 पचेवरा 04 धैरइल 05 देवकली) हेतु भूमि प्राप्त हो चुकी है। आयुष मिशन लखनऊ वर्ष 2023-24 में उल्लेखित चिकित्सालयों के चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित हो चुका है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, जिला आयुष अधिकारी, होम्योपैथी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}