एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कुशीनगर।जनपद के उदित नारायण पीजी कॉलेज के पुस्तकालय हाल में वनस्पति विज्ञान विभाग के सौजन्य से पादप विज्ञान के अध्ययन का वर्तमान परिपेक्ष विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस एक दिवसीय संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर ममता मणि त्रिपाठी ने किया इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च के महानिदेशक डॉ संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ ही साथ BRD पीजी कॉलेज देवरिया के कृषि प्रसार विभाग के प्रोफेसर रामप्रीत मणि त्रिपाठी की गरिमा में उपस्थित रहे इंडियन कौंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च से संबंधित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ प्लांट बायोटेक्नोलॉजी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ आशीष कुमार डॉक्टर कनिका डॉ महेश राव और डॉक्टर युवराज उपस्थित रहे इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में वनस्पति विज्ञान के सहायक आचार्य श्री सिद्धार्थ सिंह, डॉ विवेक कुमार, एवं संतोष कुमार दुबे विशेष कर कमलेश प्रताप सिंह और अशोक शर्मा का प्रयास सराहनी रहा
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय सिंह ने वनस्पति के रखरखाव संरक्षण संवर्धन के लिए जल का समुचित प्रबंधन एवं उसका सदुपयोग विषय पर जोर दिया वर्तमान परिपेक्ष में उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा विद्यार्थी के लिए चलाए जा रहे हैं कार्यक्रमों का विस्तृत वर्णन किया और बच्चों का मार्गदर्शन किया इसी क्रम में उन्होंने कहा कि यदि हम जल का समुचित प्रबंधन करें तो धरती पर वनस्पति विविधता हमेशा कायम रहेगी इस कड़ी को आगे बढ़ते हुए वैज्ञानिक डॉक्टर आशीष कुमार ने मॉडर्न टेक्नोलॉजी से की जा रही कृषि और उसमें लगने वाले रोगों के बारे में जानकारी तथा उसका उपचार भी बताया इसी क्रम में डॉक्टर कनिका ने नारी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में महिलाओं के लिए अनेक सुनहरे अवसर खोले हैं अभिभावकों ने बेटी पढ़ने के लिए अपने कमर कस ली है और महिलाओं का रुझान शिक्षा की तरफ बढ़ा है डॉ महेश अवसर ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे सरसों की पैदावार बढ़ाई जाए जिससे किसानों को लाभ हो और डॉक्टर युवराज कुमार ने अपने वैज्ञानिक बनने तक की यात्रा को बच्चों के साथ साझा किया जिससे बच्चों को मन में उत्साह बना सभी के विचारों को बच्चों ने गंभीरता से लिया बीएससी प्रथम द्वितीय तृतीय के बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत योगदान दिया
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागों के सहायक आचार्य मौजूद रहे डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर नरेंद्र त्रिपाठी, डॉक्टर अनूप कुमार, डॉक्टर मुकेश चंद यादव, डॉ मनोज कुमार यादव, डॉक्टर श्याम कुमार, श्री शंकर शरण सिंह, श्री मंजीत, श्री बलदेव, श्री अशोक यादव, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह, रोहित कुमार झा, डॉ अमित कुमार वर्मा, श्री संतोष कुमार भारती, डॉक्टर आरती इत्यादि कार्यक्रम कुशल संचालन श्री नरोत्तम कुमार तिवारी ने किया और अध्यक्ष भाषण माननीय प्राचार्य ने दिया उसके उपरांत धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर विवेक कुमार ने दिया और उन्होंने सबके प्रति आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन लोगों ने योगदान किया उनको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ