पनियरा के अध्यापक बाराणसी में शिल्ड व प्रमाण पत्र से सम्मानित ।
पनियरा ।5 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद वाराणसी के स्थानीय होटल में वन्दे मातरम् पुस्तक का विमोचन व उसमें अपने लेख देने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रविशंकर, सेवानिवृत्त आइ ए एस, फाउंडर, लाइफ स्ग्निफाई, नेशनल मोटिवेटर, प्रदीप जयसवाल, शोध प्रवक्ता हिन्दी, राज्य हिन्दी संस्थान, उ०प्र० वाराणसी, प्रो० अंजलि वाजपेयी, विभागाध्यक्ष, शिक्षा संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही। पुस्तक ‘वन्दे मातरम्’ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत देश के आजादी में योगदान देने वाले वीरो को समर्पित पुस्तक है। जिसमें प्रदेश के 63 शिक्षकों ने उनके जीवन और कार्यो को अपनी लेखनी से अयोध्या के मनीष देव के सम्पादन में पुस्तक का रुप दिया। महराजगंज जनपद के विकास खण्ड पनियरा के सहायक अध्यापक वरेश कुमार ने इस आजादी के महानायक पुस्तक ‘वन्दे मातरम्’ में ‘लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक’ के जीवन परिचय, उपलब्धियों व देश के आजादी में किए अतुलनीय योगदान को अपने सीमित 1200 शब्दों में संकलित किया। जिसके लिए शिक्षक वरेश कुमार को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनके लगातार शिक्षा में ऐसे योगदान के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी , पनियरा, सुधीर कुमार, एस आर जी लवकुश वर्मा, कृष्ण मोहन पटेल, सत्यप्रकाश वर्मा, अकादमिक रिसोर्स पर्सन महेंद्र चौहान, संजय यादव, संजय पासवान, अवधेश गुप्ता, आशुतोष पटेल आदि ने शुभकामनाएं दीं।
असहद अंसारी की रिपोर्ट