क्राइमउत्तर प्रदेशमहराजगंज
वायरल फोटो के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज।
कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक युवती ने थाने में तहरीर देकर तीन लोगों पर बदनाम करने का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार युवती ने तहरीर में लिखा है कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के ही अजीत चौहान ,वीना व राहुल उसके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो बना लिया है ।अब उसी को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है।मामले के संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं मुकदमा दर्ज किया है।इस संबंध मे थानाध्यक्ष कोल्हुई स्वतंत्र सिंह ने बताया कि लड़की के तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है।
सुनील पांडेय की रिपोर्ट