नौतनवा और सोनौली मे दिखा स्वच्छ पखवाड़ा अभियान।
नौतनवा ।स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रविवार को एक घंटे स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिमसे नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, 66 वी वाहिनी डिप्टी कमांडेंट ने साफ सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया। नगर अध्यक्ष, एसडीएम, डिप्टी कमांडेंट पवन कुमार शर्मा, अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज सुबह करीब दस बजे कस्बे के पड़ाव मैदान में बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान नगर पालिका के सभी सभासद का तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित होकर स्वच्छता जन जागरूकता रैली निकाली। रैली पड़ाव मैदान से चलकर मुख्य मार्ग होते हुए जवानो ने स्वच्छता जागरूकता का नारा लगाते हुए जवान सभी लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, मौके पर पहुंचे सभी अधिकारी और कर्मचारी ने झाड़ू लगाकर श्रमदान कर साफ सफाई का संकल्प लिया। वही स्वच्छता पखवाड़ा अभियान सोनौली में एसएसबी और नगर पंचायत अध्यक्ष हबीब खान और एसडीएम मुकेश कुमार सिंह व सोनौली अधिशासी अधिकारी राहुल यादव के नेतृत्व में सोनौली नगर पंचायत के रोड़वेज डिपो, टैक्सी स्टैण्ड, रामजानकी मन्दिर, पुलिस चौकी के झाड़ू लगाकर चलाया गया| साथ ही नगर पंचायत के सभी वार्ड के सदस्यों ने अपने अपने वार्डो में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान जारी रखा| |इस दौरान सभासद राकेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, धर्मात्मा जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे|