महराजगंजउत्तर प्रदेश
तस्करी करते हुए तस्कर गिरफ्तार।
कोल्हुई ।थानाक्षेत्र अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित बंटईडिहा से तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।सूत्रों के अनुसार भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम सभा बंटईडिहा के इमरान पुत्र वाजिद उम्र 31वर्ष को 10 बोरी चावल नेपाल ले जाते हुए कोल्हुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बरामद चावल को कब्जे में लेकर मु0अ0सं0 मिल/23 धारा 111के तहत कस्टम अधिनियम बनाम इमरान पुत्र वाजिद उम्र 31वर्ष निवासी ग्राम बटईडिहा थाना कोल्हुई महराजगंज को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम नौतनवां को भेज दिया गया।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कोल्हुई स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 10 बोरी चावल जो नेपाल जा रहा था।उसे पकड़ कर कस्टम नौतनवां को सौंप दिया गया है।