बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने भेजा न्यायालय।
पनियरा थाना क्षेत्र के निवासी श्रीकेश उर्फ ऋषिकेश शर्मा पुत्र मोतीलाल शर्मा उम्र 20बर्ष को शनिवार को पनियरा पुलिस करमहिया नहर तिराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार 19 सितम्बर को पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की शाम 8 बजे शौच करने गयी थी कि श्रीकेश उर्फ ऋषिकेश शर्मा ने जबरजस्ती उसके साथ बलात्कार किया और उसको वहीं छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित लड़की ने घर आकर अपने मां से सारी बात बताई लड़की की मां ने पनियरा थाने में उक्त युवक के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की मांग की। लड़की की मां के तहरीर पर 19 सितम्बर को उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा अपराध सं 372/2023,धारा 376भादवि व 3/4 पोस्को एक्ट पंजीकृत कर युवक की तलाश जारी रखा । शनिवार को पनियरा पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त करमहिया तिराहे पर कहीं भागने के फिराक में है सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने लाया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र प्रताप सिंह,हेड कांस्टेबल शीतला प्रसाद चौरसिया, कांस्टेबल धीरज गिरि शामिल रहे।