जिला उद्योग बन्धु समिति के साथ डीएम ने की बैठक।

महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति व औद्योगिक इकाइयों के कानून एवं सुरक्षा तथा जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई एम0आई0यू0 तथा व्यापार कर से सम्बन्धित संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में समिति के सदस्यों तथा व्यापारियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में किये गये कार्यो की जानकारी उपायुक्त उद्योग द्वारा दी गई। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में वर्ष 2023-24 में भौतिक लक्ष्य 76 तथा 220.40 लाख रू0 मार्जिन मनी के सापेक्ष आनलाइन 132 आवेदनो की धनराशि 509.75 रू0 लाख प्रेषित किया गया, जिसमें 92 आवेदन पत्रों की स्वीकृति प्राप्त हुआ है। जिनकी कुल राशि रू0 283.7 लाख है। उन्होंने यह भी बताया कि 46 आवेदन पत्रों की धनराशि रू0 147.88 लाख का ऋण वितरित किया जा चुका है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्लेज़्ड योजना, निवेश मित्र, यू0आर0सी0 पोर्टल पर पंजीयन, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु निवेशकों के धारा-80 संबंधी मामले, नवीन प्रकरण व कानून एवं सुरक्षा संबंधी मामलो कि समीक्षा करते हुए उधमी निवेशकों द्वारा पेश किये गए मामलों के त्वतित निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।इसी प्रकार जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई एमआईयू से सम्बंधित कार्यक्रमों योजनाओं का एजेन्डावार समीक्षा किया गया , वर्तमान में सभी विभागों के एमओयू हस्ताक्षरित इकाईयों की जीबीसी सॉर्ट लिस्टेड रेडी की अधतन स्थिति की समीक्षा की गई। उधमी निवेशकों द्वारा उधम स्थापित क्रियान्वयन में होने वाली कठिनाईयों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने यथाशीघ्र निस्तारण हेतु उन्हें आस्वस्त किया। इस अवसर पर उपायुक्त उधोग अभिषेक प्रियदर्शी,आयुक्त राज्य कर खण्ड आरपी चौरसिया, एसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं उधमी, बैंक अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।