महराजगंज महोत्सव की दृष्टिगत जनपद में एक अक्तूबर से तीन अक्तूबर तक रूट डायवर्जन।
महराजगंज।नगर पलिका परिषद् मे 01, 02, एवं 03 अक्टूबर को महराजगंज महोत्सव का आयोजन जवाहर लाल नेहरू पी०जी० कालेज ग्राउण्ड महराजगंज में किया जा रहा है ।उक्त महराजगंज महोत्सव दृष्टि से रूट परिवर्तन पार्किग व्यवस्था जिसमें आम जनमानस के आवागमन को सकुशल बनाये जाने के लिए महराजगंज मे बड़े वाहनों का प्रवेश एक अक्तूबर से 3 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक सार्वजनिक मार्गों पर सुचारू सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए निमित पुलिस अधिनियम 1861 की धारा – 31 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए । डॉ० कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज नगर पलिका परिषद् महराजगंज में भारी मध्यम माल वाहक, वाहनों एवं भारी यात्री वाहनों के आवागमन के लिए निम्नानुसार आदेश पारित किया है।नगर पलिका परिषद् महराजगंज मे बड़े वाहनों का प्रवेश एक अक्तूबर से तीन अक्तूबर को प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक नो एन्ट्री प्रभावी रहेगा।सिसवा घुघुली के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा के तरफ जाना हो वह वाहन नो-एण्ट्री के समय शिकारपुर, परतावल ,पनियरा, कैम्पियरगंज होकर फरेन्दा जायेगें। निचलौल के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा,गोरखपुर रोड़ की ओर जाना हो वह वाहन नो-एण्ट्री के समय सिंदुरिया से शिकारपुर परतावल होकर जायेगें।चौक रोड़ से आने वाले सभी भारी वाहन कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड़ की ओर जाना हो वह वाहन नो-एण्ट्री के समय झंझनपुर से सिंदुरिया शिकारपुर ,परतावल होकर जायेगें। फरेंन्दा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन कामर्शियल वाहन जिनकों निचलौल, चौक, सिंदुरिया, शिकारपुर जाना हो वह वाहन नो-एण्ट्री प्वाइन्ट फरेन्दा छतरी पुल से कैम्पियरगंज, पनियरा, परतावल, शिकारपुर, सिंदुरिया होकर जायेगें।गोरखपुर ,परतावल बाजार के तरफ आने वाले सभी भारी वाहन कामर्शियल वाहन
नो-एण्ट्री के समय शिकारपुर से ही डायवर्जन रोका जायेगा।
नोट:- आपातकालीन सेवायें जारी रहेगी।नो–एण्ट्री से संबन्धित आदेश निर्देश नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा दिया जायेगा।