प्रदीप यादव दिल्ली में छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष निर्वाचित।
असहद अली अंसारी की रिपोर्ट
पनियरा क्षेत्र ग्राम सभा कमासिन खुर्द निवासी प्रदीप यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी महाविद्यालय के छात्र संघ के उपाध्यक्ष के पद पर निवार्चित हुए। इनके उपाध्यक्ष चुने जाने पर सपा नेताओं और क्षेत्र के लोगों ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर किया है।मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में शिवाजी महाविद्यालय के बीएससी सेकेंडियर के छात्र हैं। प्रदीप यादव इनके पिता पन्नेलाल यादव जो वर्तमान में पनियरा ब्लाक के ग्राम सभा कमासिन खुर्द के ग्राम प्रधान हैं। इनके बड़े पिता लालू यादव जो सपा के पूर्व प्रदेश सचिव रह चुके हैं। प्रदीप यादव के उपाध्यक्ष चुने जाने पर क्षेत्र के सपा के बरिष्ठ नेता व पूर्व विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पाण्डेय,सपा नेत्री सुमन ओझा , निर्मेष मंगल, विधानसभा पनियरा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ उर्फ लल्ला यादव,बिंद्रेश कन्नौजिया , सत्यपाल यादव, हुसेन्द्र यादव , रामनारायण यादव वकील,रामबचन यादव,भजुराम निषाद, अर्जुन यादव,राजेश यादव अमिर खान, विनोद प्रसाद, नेवास अली पहलवान, आदि लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।