महराजगंजउत्तर प्रदेश
करंट लगने से भैंस की मौत।
फरेंदा।थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवां उर्फ महुई निवासी राममूरत गांव के चकरोड में अपनी भैस चरा रहे थे। वहीं एक किसान अपनी खेत में बिजली के मोटर से पानी चला रहा था। वहां से गुजरते वक्त भैंस करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।