मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत संग्रह की गई मिट्टी।
ठूठीबारी ।आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत दिन शनिवार को निचलौल ब्लाक अंतर्गत किशुनपुर में सम्पन्न हुआ । जिसमे 22 वाहिनी ठूठीबारी एसएसबी इंस्पेक्टर जयंता घोष व प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चौधरी के अध्यक्षता में मेरी माटी मेरे देश अभियान कार्यक्रम शुभारंभ हुआ । कलश लेकर किशुनपुर गांव सहित क्षेत्र में भ्रमण की गई । जिसमे अभियान में लोगो से घर घर जाकर मिट्टी व एक चुटकी चावल अमृत कलश में मांगा गया । मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है। मेरी माटी मेरे देश अभियान के अंतर्गत कलशों में लाई गई मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा। मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई ।शहीद वीर वीरांगनाओं को सम्मान में मेरी माटी मेरा देश का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग एक मुट्ठी मिट्टी कलश में डाला, शहीद वीर वीरांगनाओं के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश का शुभारंभ की गई । किशुनपुर प्रधान रीता देवी , सेक्रेटरी राजीव रामचन्द्र, मण्डल अध्यक्ष शिवधाम इटहिया गौतम चौधरी ,एसएसबी सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार देवनाथ राकेश धाकड़ एसएसबी जवान सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।