कुशीनगरउत्तर प्रदेश

आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले में 261 मरीजों का हुआ उपचार,11 टीबी रोगियों में वितरित हुई पोषण की पोटली

,कुशीनगर।स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भवः मेले का शुभारंभ मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ सुरेश पटारिया द्वारा फीता काटकर किया गया। उनके पश्चात प्रधानमंत्री जी के 73वे जन्मदिन पर सीएमओ एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमित कुमार द्वारा केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान पाँच निक्षय मित्रों द्वारा 11 टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण की पोटली भी दी गयी।
स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सको में मेडिकल कालेज कुशीनगर के टीबी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ उपेंद्र चौधरी,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वी प्रसाद,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विजय प्रकाश यादव,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत मल्ल एवं फिजिशियन डॉ अजय कुमार सिंह,चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार निषाद द्वारा कुल ओपीडी में आये 261 मरीजों का उपचार कर दवा दिया गया तथा 125 मरीजों का रक्त एवं मूत्र जाँच किया गया। सीएमओ ने चिकित्सको एवं स्टाफ से कहा कि इस मेले में आये सभी रोगियो की अच्छी तरीके से देखभाल उनकी जाँच एवं उपचार कर दवा देना सुनिश्चित करे। किसी भी मरीज को कोई असुविधा नही होनी चाहिये। चिकित्सा सम्बन्धी समस्त सुविधाओं का लाभ सभी को मिले तभी सरकार की मंशा हम पूर्ण कर सकते है।
इस दौरान वरिष्ठ क्षयरोग पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र द्वारा आयोजित गोद कार्यक्रम में पाँच निक्षय मित्र डॉ अमित कुमार द्वारा दो,मारवाड़ी युवा मंच के प्रमोद सिंघानिया द्वारा पांच,कपड़ा व्यवसायी अजित यादव द्वारा तीन,भाजपा के नगर मंडल उपाध्यक्ष सन्तोष श्रीवास्तव द्वारा एक कुल 11 मरीजों को प्रोटीनयुक्त पोषण की पोटली दी गयी।
इस दौरान नीलमणि यादव,राजीव राय,सत्यप्रकाश रावत,राहुल श्रीवास्तव, इमरान खान,लालसाहब सिंह,विश्वामित्र गुप्ता,राजकुमार चौधरी,निधि वर्मा,ब्रजेश उपाध्याय,सुनीता उपाध्याय,राजेन्द्र सिंह,योगेंद्र मल्ल,धनन्जय सिंह,सुरेंद्र सिंह,मुनीब अहमद,गुलाब प्रजापति,सन्तोष कुमार सहित सभी लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}