जौनपुरउत्तर प्रदेश

मजदूर हत्याकाण्ड के दो आरोपी गिरफ्तार, प्रतिशोध में हुई थी हत्या

जौनपुर। पुरानी रंजीश में गोली मारकर एक मजदूर को मौत के घाट उतारने के दो और आरापियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से हत्या में प्रयोग की गयी एक बोलेरो व एक बाइक बरामद किया है। इस मामले में दो हत्यारोपियों को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर चुकी है।

बदलापुर थाना क्षेत्र में बीते सात सितम्बर की शाम काम पर वापस लौटते समय मजदूर शिवकुमार विन्द की दो बाइक पर सवार चार बदमाशो ने तबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत की नींद सुला दिया तथा दूसरे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी। पुलिस ने मृतक के परिजनो की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलास में जुट गयी थी। दो आरोपियों को घटना के दूसरे ही गिरफ्तार करके जेल की सलाखों की पीछे भेज दी थी तथा दो की तलास कर रही थी। पुलिस पुलिस मीडिया सेल के अनुसार मुखबिर खास की सूचना पर कड़रेपुर बार्डर के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ 1. जमुना प्रसाद बिन्द पुत्र रामकरन बिन्द निवासी गोन्दालपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर व 2. ललतू बिन्द पुत्र रामकरन बिन्द निवासी गोन्दालपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बजाज सीटी 110X बरंग नीला काला बरामद किया गया। निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक बुलोरो ब सफेद को बरामद किया गया। अभियुक्तो ने पूछताँछ पर बताया गया कि आबादी की जमीन के कब्जेदारी को लेकर करीब 4-5 माह पूर्व मृतक व परिवार वालों द्वारा सूरज उर्फ संतोष के पिता को मारपीट कर अधमरा कर दिया गया था जिसका मुम्बई मे अभी भी इलाज चल रहा है। उसी प्रतिशोध मे अभियुक्तगण द्वारा गोली मारकर हत्या की गयी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}