सांसद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ युवा मंथन मॉडल यूनाइटेड नेशन कार्यक्रम।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।देश का युवा मंथन मॉडल यूनाइटेड नेशन का कार्यक्रम लोकसभा सांसद विजय कुमार दूबे के नेतृत्व में उनके संसदीय क्षेत्र कुशीनगर के द क्रिसेंट स्कूल कप्तानगंज आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे, दीपाली जायसवाल हेड कॉर्डिनेटर युवामंथन, मंडल अध्क्षय आनंद मिश्रा ,समाज सेवक संजय यादव, द क्रिसेंट स्कूल के प्रधानचार्य मों. हसीब व मैनेजर मों. शबीब , सहित समाज के कई गणमान्य महानुभावों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई |इस कार्यक्रम में बच्चों ने यूनाइटेड नेशन की तर्ज पर युवामंथन मॉडल यूनाइटेड नेशन में छात्रों ने सदस्य देशों के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया और विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की | द क्रिसेंट स्कूल के बच्चों ने यूनाइटेड नेशन से संबंधित विभिन्न प्रकार की सुन्दर प्रदर्शनी भी लगाई जिसको सभी ने खूब सराहा | कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि बड़े ख़ुशी की बात है कि देश का पहला युवा मंथन मॉडल यूनाइटेड नेशन का कार्यक्रम कुशीनगर में संपन्न हुआ, सभी क्षेत्र के सभी स्कूल, कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी एवं युवा साथियों से मेरा निवेदन है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत विजन
BHARAT@2047 को पूर्ण करने में अपना योगदान दें|
युवा मंथन मॉडल यूनाईटेड नेशन की तरफ से हेड कॉर्डिनेटर दीपाली जायसवाल ने कहा कि कुशीनगर में ही युवा मंथन मॉडल यूनाईटेड नेशन का कार्यक्रम का शुरुआत यहाँ के सांसद विजय कुमार दुबे के नेतृत्व में किया गया और जनपद के कई विद्यालयों में इस कार्यक्रम के माध्यम छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।जिसमें प्रधानमंत्री के विज़न भारत@2047 की नींव रखी गई है।और इसे पूरे भारत वर्ष में फैलाने का प्रण लिया गया हैl
युवा मंथन के पीआर हेड प्रखर वार्ष्णे य ने कहा कि युवा मंथन छात्रों को ऐसा मंच प्रदान कर रहा है जिस में देश दुनिया और राजनीति क मुद्दों को समझने का मौका देगा।साथ ही यही स्टूडेंट्स आगे बढ़कर भविष्य के सितारे बनेंगेl
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन भारत@2047 के लक्ष्यों के साथ युवा मंथन मॉडल यूनाइटेड नेशन आगे बढ़ रहा है और इस परिवर्तनकारी यात्रा के हिस्से के रूप में युवामाथन मॉडल यूनाइटेड नेशन छात्रों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने, उन्हें सरकारी नीतियों के बारे में शिक्षित करने और उन्हें अपने विचारों का योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक सुनहरा अवसार प्रदान कर रहा है.
“युवामंथन मॉडल यूनाइटेड नेशन” एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य युवाओं में यूनाइटेड नेशन के बारे में जागरूकता पैदा करना है, उनके वि चारों को जानना है, और उन्हें नीति निर्माताओं और विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। यह छात्रों और युवा प्रतिभागियों को एक वैश्विक प्लेटफार्म पर लाता है, जहाँ वे यूनाइटेड नेशन के सदस्य देशों के नेताओं के साथ बातचीत करते हैं और वैश्विक आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा करते हैं। युवा मंथन का लक्ष्य उन युवा छात्रों का सहायता करना जो वैश्विक राजनीति में रुचि रखते हैं और सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर अपनी आवाज बुलंद करने और कूटनीति की कला में माहिर होने का इरादा रखते हैं। इसमें यूनाइटेड नेशन के मुद्दे शामिल हैं, जैसे कि विश्वशांति , नवाचार, 21वींसदी कौशल, युद्धरहित युग की
शुरुआत, जलवायु परिवर्तन, और आपदा जोखिम में कमी, लोकतंत्र, और शासन में युवाओं की भूमि का, स्वास्थ्य, और खेल आदि । यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है जो भविष्य के नेताओं को तैयार करने का हिस्सा है।