आर्मी अफसर बन गैस एजेंसी पर किया फोन,पंचानबे हजार का लगाया चूना।
सुनील पांडेय की रिपोर्ट
कोल्हुई साइबर अपराधियो ने ठगी का नया नया तरीका ईजाद कर लोगो को चूना लगा रहे है।अब आर्मी अफसर बन कोल्हुई कस्बे के बसंराजी इंडेन गैस एजेंसी के मालिक से पंचानबे हजार का फ्राड का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार बंसराजी इंडेन ग्रामीण वितरक के ओनर मनीष गुप्ता के पास एक फोन आता है ।फोन करने वाला अपने को आर्मी अफसर बता कर कोल्हुई के ही एक इंटर कालेज पर दस सिलेंडर भेजने को कहा।और बताया कि यहां कैम्प लगा हुआ है। सिलेंडर भेज दीजिये पेमेंट ऑनलाइन कर दे रहा हूं।सिलेंडर लेकर वैन इंटर कालेज गेट पहुची ही थी कि दुबारा फोन आता है कि एक क्यूआरकोड भेजा हू स्कैन करिये पेमेंट हो जाएगा।जैसे ही गैस एजेंसी के ओनर द्वारा क्यूआरकोड का स्कैन किया जाता है। तो खाते से पैसा कटना शुरू हो जाता है।देखते ही देखते पंचानबे हजार नो सौ निन्यानवे रुपये खाते से निकल जाता है।ओनर द्वारा मामले की सूचना तत्काल पुलिस को और ऑनलाइन शिकायत कर करवाई की मांग किया है।इस सबन्ध में थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव ने बताया सूचना मिलते ही साइबर सेल के माध्यम से जांच पड़ताल की जा रही है।