महराजगंजउत्तर प्रदेश

तेजतर्रार युवा पत्रकार की बीमारी से मौत।

घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदवा गांव के निवासी युवा जिले के तेजतर्रार पत्रकार सरकार भानु प्रताप तिवारी का गुरूवार देर शाम को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में दिमागी बुखार की बीमारी से जूझते हुए निधन हो गया। जिसकी सूचना से तमाम पत्रकारों व क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर अपनी गहरी शोक व्यक्त किया।सरकार भानु प्रताप तिवारी काफी लंबे समय से पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान छोड़ने वालो निर्भीक पत्रकारों में शुमार थे। तथा वे अपनी निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। कुछ दिनों पहले वह दिमागी बुखार से पीड़ित हुए और उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए खुद को जल्दी ही कार्य क्षेत्र में सक्रियता पूर्वक लौटने की आशा व्यक्त किया था।बाद में उन्हें प्लेटलेट्स में कमी की गंभीर शिकायत हुई । जिसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया जिसमें उन्हें काफी गंभीर रूप से दिमागी बुखार से पीड़ित बताया गया। गुरूवार की शाम को अचानक उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। घर के लोग उन्हें पहले से ही गोरखपुर स्थित गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज के एपिडेमिक वार्ड में भर्ती कराए थे। जहां पर चिकित्सकों ने काफी कोशिश किया। परंतु कोशिश और दुआओं का असर नहीं पड़ा और गुरूवार की देर रात सरकार भानु प्रताप तिवारी का दुखद निधन हो गया। उनकी मौत की सूचना से महराजगंज जिले और उनके चाहने वालों में कोहराम मच गया। कभी संख्या में क्षेत्र के पत्रकार जनप्रतिनिधि व क्षेत्र वासियों ने उनके आवास पर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को घुघली के छोटी गंडक नदी के बैकुंठी घाट पर हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}