महराजगंजउत्तर प्रदेश

पुलिस व एसएसबी जवानो को बहनों ने बांधी राखी दीर्धायु, की कामना।

ठूठीबारी महराजगंज मानव सेवा संस्थान ठूठीबारी के तत्वावधान में बहनों द्वारा दिन मंगलवार को ठूठीबारी कस्टम , कोतवाली पुलिस व एसएसबी जवानो को कलाई पर राखी बांध दीर्घायु की कामना किया बहनों ने उनके आशीर्वाद को प्राप्त किया । इस कार्यक्रम पदाधिकारियों ने प्रशंसा कर एवं बहनों को आशीर्वाद स्वरुप उपहार प्रदान किया । रक्षाबन्धन का पर्व भाई बहनों का पर्व है । बतादे की पुलिस व एसएसबी जवानों अपनी परिवार से दूर होकर हम सभी की रक्षा करते है देश की सेवा में अपनी ड्यूटी को निभाते देख बहनों ने राखी बांधने की पहल शुरू की । ताकि उन्हें पर्व के दौरान घर से दूर रहने की पीड़ा को न सताए । मानव सेवा संस्थान के बहनों ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व भाई बहनों का सबसे बड़ा पर्व है। भाई कलाई पर रक्षाबंधन बांध दीर्धायु की कामना की गई । इस दौरान मानव सेवा संस्थान केंद्र प्रभारी वरुण मिश्रा , जैनब खातून , सपना वर्मा, वंदना , नीलम, मंजू , रोशनी रौनियार , आशा चौधरी सहित पुलिस व एसएसबी जवान सहित ठूठीबारी कस्टम सहित आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}