महराजगंजउत्तर प्रदेश
काम बंद होने के बाद जारी हुआ मस्टर रोल।
निचलौल।,मनरेगा कार्य पूर्ण होने के बाद भी मस्टरोल जारी करने की मामला प्रकाश में आया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा बूढ़ाडीह में मनरेगा योजना के तहत ग्राम सभा में दो कच्ची नाली खुदाई का साइड कागज में चल रहा है। जबकि मौसम विभाग की माने तो इस समय बारिश का मौसम है। ऐसे में मनरेगा के तहत कच्ची सड़क व नाली खुदाई कार्य नही हो सकता।फिर भी प्रधान व ब्लाक के अधिकारी के निगरानी में नाली खुदाई हो गया। जहा तिवारी के खेत से जोखन के खेत तक नाली खुदाई कार्य पूर्ण होने के बाद भी मस्टरोल अभी कागज में चल रहा । दूसरी साइड सुरेंद्र के खेत से कोईल के खेत तक नाला खुदाई कार्य में 90 मजदूरों की मस्टरोल चल रहा। ग्रामीणों ने कहा की कार्य कराए एक सप्ताह हो गया है। वही काम समाप्त होने के बाद मास्टर रोल जारी की गई है।