बाइक चोरी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
महराजगंज ।भारत नेपाल सीमाई क्षेत्रो में बाइक चोरों के हौसले बुलंद होते चले जा रहे है। जिससे कि बाइक चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने में ठूठीबारी पुलिस के द्वारा सफल प्रयास को देख लोगो की उम्मीदे जगी । डॉ कौस्तुभ के निर्देशानुसार जनपद में हो रही मोटरसाइकिल की चोरी की रोकथाम हेतु आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व अनिरुद्ध कुमार क्षेत्राधिकारी निचलौल के मार्गदर्शन में ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में दिन सोमवार को करीब शाम 7 :50 बजे नगर सहकारी बैंक के पास कस्बा ठूठीबारी में चोरी की गई वाहन के साथ नफ़र अभियुक्त को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ संख्या 178/23 धारा 411,413 भादवी बनाम गौतम भारती पुत्र छोटक साकिन विशुनपुर थाना परसामलिक जनपद महराजगंज उम्र करीब 26 वर्ष के पंजीकृत कर अभियुक्त गौतम भारती उपरोक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय सदर महराजगंज रवाना किया गया । मोटर साइकिल संख्या यूपी 53 बीपी 8477 हीरो स्पलेंडर जाना गया । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम उपनिरीक्षक अजय कुमार,कांस्टेबल शिवम मिश्रा,कांस्टेबल सोनू कुमार ठूठीबारी पुलिस टीम मौजूद रही ।