महराजगंजउत्तर प्रदेश

शहीद वीर विजय कुमार स्मारक का उद्धघाटन सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने किया।

ठूठीबारी। क्षेत्र में धूमधाम से 77 वीं स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

कस्बे के स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज,सेक्रेड हार्ट स्कूल , आदर्श विद्या मंदिर ,राधाकुमारी इंटर कॉलेज,लॉर्ड बुद्धा स्कूल ,शिशु विद्या मंदिर,साधन सहकारी समिति,कोतवाली ठूठीबारी ,कस्टम ठूठीबारी ,प्राथमिक विद्यालय ठूठीबारी , मानव सेवा संस्थान “सेवा” कार्यालय ठूठीबारी आदि सरकारी व गैर सरकारी जगहों पर ध्वजारोहण कर धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर देश की आजादी की बधाई दी गई ।विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा देश प्रेम की भावनाओं को प्रेषित किया गया । भारत माता की जय , वन्दे मातरम्,भारत वीरों की जय के नारे से संपूर्ण कस्बा क्षेत्र गूंजता रहा । इस शुभ अवसर पर देश के लिए अपने प्राण को न्यौछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को याद कर नमन किया गया।
आज़ादी के अवसर पर ठूठीबारी कस्बे के पंचायत भवन परिसर में नवनिर्मित शहीद वीर विजय कुमार स्मारक स्थल का उद्धघाटन मुख्य अतिथि सिसवा विधानसभा विधायक प्रेमसागर पटेल ने किया । 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पंचायत भवन परिसर में शहिद स्मारक का उदघाटन के पश्चात झंडारोहण व वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात मेरा माटी मेरा देश आयोजन के अंतर्गत पंचप्रण की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान अजीत उर्फ अजय कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि प्रेम सागर पटेल सिसवा विधानसभा विधायक ने कहा कि आजादी इतनी आसानी से नही मिली उसके लिए ना जाने कितनो ने कुर्बानी दी । आज भी ऐसे लोग जीवित हैं जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई और विभाजन विभीषिका का भयंकर मंजर देखा है उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए । देश को स्वतंत्र कराने के लिए स्वतंत्रता सेनानी हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए तब जाकर ये प्यारी आजादी मुमकिन हुई । देश कई रियाशतों में बंटा था लेकिन सरदार पटेल द्वारा देश को अखंडता का नया मिसाल बनाया गया ।आज वैसे ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतिम से अंतिम व्यक्ति को विकास मार्ग पर लाने का कार्य किया जा रहा है । उज्ज्वला गैस योजना हो या हर घर शौचालय योजना के द्वारा महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है।
ग्राम प्रधान अजय कुमार द्वारा मुख्य अतिथि व क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया गया ।
समाजसेवी सतीश निगम द्वारा आज़ादी की लड़ाई व उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का समापन सहायक विकास अधिकारी विनय पाण्डेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक सचिव दीप्ति जायसवाल ने किया ।इस दौरान खंड विकास अधिकारी शमा सिंह, साधन सहकारी समिति ठूठीबारी लिमिटेड सभापति ठूठीबारी जयशंकर सिंह उर्फ इंटू सिंह, उपसभापति दुर्गा प्रसाद गुप्त ,रामप्रवेश यादव ,रोजगार सेवक दुर्गेश कुमार ,पंचायत सहायक विजय पाण्डेय,सचिव अब्दुल्लाह , सदस्य अवधेश मद्धेशिया , नरसिंह ,मनोज गौड़ ,असलम , दीपक मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}