सेंट जेवियर के छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ तिरंगा यात्रा निकाला
देवरिया। नगर पंचायत के हरिकीर्तन मोहल्ला स्थित सेंट जेवियर स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूलों में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। सेंट जेवियर स्कूल के बच्चे एवं बच्चियों ने नगर में प्रभातफेरी निकालने के बाद देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वतंत्रता दिवस पर सेंट जेवियर स्कूल के छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर रेलवे कॉलोनी होते हुए विकास चौक होते हुए गांधी चौक होते हुए दुर्गा मंदिर तक तिरंगा यात्रा निकाला वही बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए अपनी अपनी झांकियां प्रस्तुत की उसके बाद सेंट जेवियर स्कूल के बच्चों को मिष्ठान वितरित वही श्रीकृष्ण बाल विद्या मंदिर स्कूल में बालक बालिकाओं ने भी ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वतंत्रता दिवस पर सभी लोगों को शुभकामनाएं। इस अवसर पर प्रबन्धक जयंत कुमार श्रीवास्तव,उपप्रबंधक अभिषेक कुमार श्रीवास्तव,अनुग्रह प्रकाश, सिमा श्रीवास्तव, राहुल, साविया प्रवीन,पुष्पांजलि,इन्द्रशानिय सत्यम यादव, सौम्य गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।