जिला वृक्षारोपण समिति की डीएम ने की बैठक ।
महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक जिलाधिकारी ने 22 जुलाई को हुए वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा करते हुए सभी विभागों से जियो टैगिंग की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व, कृषि, उद्यान और नगरीय निकायों को जियो टैगिंग शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि जिन विभागों को आईडी-पासवर्ड नहीं प्राप्त हुआ, उन्हें तत्काल उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने जियो टैगिंग का कार्य 14 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और आरईडी विभाग को सड़कों के किनारे छायादार व सजावटी वृक्षों को लगाने का निर्देश दिया, ताकि सड़कों को सुंदर व छायादार किया जा सके।जिलाधिकरी ने कहा कि वृक्षारोपण में लगाये गए पौधों की सुरक्षा भी संबंधित विभाग की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए अंतर्विभागीय टीम गठित कर क्रॉस चेकिंग करायी जाएगी। जिलाधिकारी ने पौधों की सुरक्षित करने हेतु ताड़बन्दी सहित अन्य सुरक्षा इंतेजाम करने के लिए कहा। उन्होंने समुचित सिंचाई व्यवस्था, गणना पंजिका बनाने का निर्देश दिया। साथ ही एक नोडल अधिकारी नामित कर पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने सभी विभागों को जनभागीदारी के माध्यम से बड़े वृक्षारोपण स्थलों को गोद लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया।बैठक में डीएफओ पुष्प कुमार के, डीसी करुणाकर अदीब, डीपीआरओ यावर अब्बास, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।