दूसरे दिन भी नहीं मिला महाव नाले में डूबा अंधेड, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
नौतनवा विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा देवघट्टी के समीप टूटे महाव नाले के तटबंध की बुधवार को मरम्मत के दौरान एक अंधेड़ पैर फिसलने की वजह से महाव नाले में डूब गया। ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद दूसरे दिन गुरुवार की शाम तक डूबे अंधेड का कुछ पता नही चल सका।मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा देवघट्टी के समीप दिन मंगलवार को महाव नाले का तटबंध टूट गया। बताया जा रहा है की सिंचाई विभाग द्वारा स्थानीय मजदूर लगा क्षतिग्रस्त तटबंध का मरम्मत कार्य कराया जा रहा था। इसी दौरान मजदूर रामजनम यादव उर्फ डेबा निवासी देवघट्टी पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय ग्रामीण गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की गई लेकिन दूसरे दिन गुरुवार की देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका। लोगो द्वारा आशंका जताई जा रही की डूबने के बाद रेत में अंधेड दब गया होगा। रामजनम मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।दो बेटे व बेटियां क्रमश: गोलू, राकेश, कौशिल्या व संजना है।पिता के महाव नाले में डूबने के बाद विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है।पूरा परिवार बदहवास है वही पत्नी सदमे में है।
इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया महाव नाले में डूबे अंधेड का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।