कुशीनगरउत्तर प्रदेश

चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

कुशीनगर।राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर ओमप्रकाश राव इंटरमीडिएट, कालेज में “मेरी माटी, मेरा देश” विषयक छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में कुल 75 छात्र – छात्राओं द्वारा प्रतिभागिता की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा पर सुंदर चित्रांकन किए। प्रतियोगिता में पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह में कालेज के प्रधानाचार्य अवधेश गुप्ता एवं समन्यवक राजीव राव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अंशु शर्मा व द्वितीय पुरस्कार अंगिता सिंह, तृतीय पुरस्कार पायल यादव को सांत्वना पुरस्कार अर्पिता सिंह व आदित्य गौड़ को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन तेज प्रताप शुक्ला ने किया। अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने किया। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण व पंच प्रण शपथ भी किया गया।

मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत अमृत कलश एवं सेल्फी पाइंट स्थापित

राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के “मेरी माटी मेरा देश” अंतर्गत अमृत कलश एवं सेल्फी पाइंट की स्थापना की गई तथा समस्त कार्मिकों के द्वारा पंच प्रण की शपथ ली गई। उक्त अवसर पर सत्यदेव कुँवर, जयकरण सिंह, नन्दलाल शर्मा, पूजा यादव, नेहा गौतम आदि शिक्षक एवं शिक्षिकायें तथा श्रवण कुशवाहा, जितेंद्र यादव, धीरेंद्र मिश्रा, मीरचंद, नसीरुद्दीन बेग, गोविंद, अमित सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}