क्राइममहराजगंज

भारी मात्रा में अवैध नशीली पदार्थो के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

आकाश कश्यप की रिपोर्ट 

ठूठीबारी। महराजगंज पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने दिन रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे भारी मात्रा में अवैध नशीली पदार्थो के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान क्षेत्राधिकारी निचलौल अनिरूद्ध कुमार ने भारी मात्रा में बरामद हुई अवैध नशीली पदार्थों का खुलासा किया । जानकारी के मुताबिक बतादे की ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा दिन रविवार को साढ़े पांच बजे मुखबिर की खास सूचना पर सेक्रेड हार्ट स्कूल नजदीक रामनगर थाना ठूठीबारी से एक अभियुक्त के कब्जे से तलाशी ली गई तो आसमानी स्लेटी रंग के पिट्ठू बैग के एनआर एक्स डी आई एजिपाम इंजेक्शन आई पी सेरीजेक्स का कुल 200 एमपुल प्रत्येक दो एमएल कुल 693 एमपुल प्रत्येक 2 एमएल व 217 कुटरचित प्रिंटेड लेवल रेपर व एक अदद मोटरसाइकिल यमाहा नम्बर यूपी 56 ए.पी 3260 बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.संख्या 168/23 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट व 63/65 कापीराइट एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय सदर महराजगंज रवाना किया गया । अभियुक्त की पहचान शाहिद अली अंसारी पुत्र शकील अहमद निवासी हिंदी मोहल्ला वार्ड नम्बर 09 थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र करीब 21 वर्ष पहचान हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम उपनिरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबल राजबीर पाठक थाना ठूठीबारी , कांस्टेबल अवधेश कुमार , निरीक्षक पूनम देवी 22 वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी मौजूद रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}