महराजगंजउत्तर प्रदेश
दरवाजे पर खड़ी स्वीफ्ट डिजार कार चोरी।
असहद अली अंसारी की रिपोर्ट
पनियरा।नगर पंचायत पनियरा रजौड़ा रोड स्थित अजय बर्मा के घर के सामने खड़ी स्वीफ्ट डिजार कार को चोरों ने उड़ा ले गये सुबह जब अजय बर्मा उठे तो दरवाजे पर खड़ी कार न देखकर होश उड़ गए।बताते चलें रोजाना कि भांति अजय बर्मा कार को दरवाजे पर खड़ी करके रविवार की रात में सोने चले गये सोमवार को सुबह देखा तो दरवाजे पर कार है ही नहीं तुरंत पनियरा थाने में गाड़ी चोरी की तहरीर दिया तहरीर पाकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है लेकिन खबर लिखे जाने तक गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिल सका था।