महराजगंजउत्तर प्रदेश
विभिन्न मांगो को लेकर पंचायत सहायकों ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा पत्रक।
महराजगंज। घुघली विभिन्न मांगो को लेकर दिन बुधवार को पंचायत सहायक का एक प्रतिनिधि मंडल घुघली खंड विकास अधिकारी से मुलाकात कर विभिन्न मांगो से संबंधित एक पत्रक सौप मांगो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण की मांग की।दिन बुधवार को घुघली विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायकों का एक प्रतिनिधि मण्डल खंड विकास अधिकारी से मुलाकात कर मानदेय भुगतान, इंटरनेट कनेक्शन, ई ग्राम स्वराज पोर्टल का संचालन, आयूष कार्ड का पारिश्रमिक भुगतान समेत विभिन्न मांगो से संबंधित एक पत्रक सौप प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए जाने मांग की।इस दौरान अध्यक्ष सूर्यकांत कृष्ण त्रिपाठी, उपाध्यक्ष जावेद अख्तर, महामंत्री प्रमोद प्रसाद, कोषाध्यक्ष अजय मौर्या, आकाश उपाध्याय, मनीष पाल, आकाश त्रिपाठी, रितेश प्रजापति समेत अन्य पंचायत सहायक मौजूद रहे।