अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी के निषेध दिवस पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन ।
आकाश कश्यप की रिपोर्ट
ठूठीबारी ।भारत नेपाल सीमा के ठूठीबारी सहित कस्बे में अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रोकथाम दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गई। भव्य रैली को मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि व एसएसबी बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 22 वाहिनी एसएसबी,ठूठीबारी कोतवाली पुलिस व एनसीसी कैडेट्स द्वारा संयुक्त रूप से मानव तस्करी के रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक किया गया । इस दौरान” गांव की जनता करे पुकार,बंद करो मानव व्यापार”,”जन जन की है। यही पुकार,बंद करो मानव व्यापार” “सख्त कानून, सभ्य समाज ,मानव तस्करी को रोकिए आज”,”बेटा बेटी को पढ़ाएंगे,बाल तस्करी से बचाएंगे”
“बेटा बेटी को पढ़ाएंगे,बाल मजदूरी से बचाएंगे”,”मानव तस्करी बंद करो बंद करो,मानव तस्करी बंद करो बंद करो”,”हम सब ने यह ठाना है। मानव व्यापार मिटाना है । लोगो को जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक की गई। मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि ने सम्बोधित किया कि मानव तस्करी समाज के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है। इसके मानव तस्करी के रोकथाम को लेकर सबको जागरूक होना बेहद आवश्यक है । उपनिरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मानव तस्करी की रोकथाम के लिए आम लोगों को जागरूक कर सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर इस पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। इस दौरान मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि, बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, एसआई अजय कुमार, लालमणि दुबे, एनसीसी एनो ऋषिकेश चौधरी, महिला आरक्षी रत्नमा, प्रेमा, रूमा सिंहा, कृति देवी, तनु मिश्रा,सेक्टर इंचार्ज वरुण मिश्रा, धर्मेंद्र, सपना वर्मा, नीलम मिश्रा, वंदना वर्मा, सविता, मंजू, विपना सुनार, अनुष्का, शांति प्रजा आदि मौजूद रहे।