मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के तहत विभिन्न अस्पतालों में की गई मरीजों की जांच, दी गई निशुल्क दवाएं
फरेंदा। विकास खण्ड फरेंदा के विभिन्न अस्पतालों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों का स्वास्थ्य की जांच कर उनका उपचार किया गया। साथ ही निःशुल्क दवाएं भी दी गईं।इस मौके पर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा दूबे पर चिकित्साधिकारी डॉ. सीबी पाण्डेय की देखरेख में स्वास्थ्य मेले के दौरान 37 मरीजों का उपचार किया गया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट दिनेश चौधरी, ऐनम रंजना यादव वार्ड ब्वाय राममिलन, सहित आशा, संगिनी व अन्य लोग मौजूद रहें।इसी क्रम में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोक विद्या पीठ नगर में चिकित्साधिकारी डा मुकेश गुप्ता की देखरेख में 40 मरीजों का इलाज किया गया। इस मौके पर डा० मुकेश गुप्ता ने कहा कि संयमित दिनचर्या रखने के साथ ही संतुलित भोजन करें। उन्होंने संक्रामक रोगों से बचाव का सुझाव भी दिया। इस मौके पर फार्मासिस्ट ए के चतुर्वेदी, आयुष फार्मासिस्ट राम नगीना यादव, ओ पी शुक्ला, मकसूदन, एएनएम किरन भारती आदि उपस्थित रहे।वहीं नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेजार महादेवा में 51मरीजों का उपचार किया गया। व संक्रामक बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए इस अवसर पर डा० राम आशीष भारती, फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, स्टाफ नर्स प्रियंका, ए एन एम विंद्रावती, प्रेम लता भारती उपस्थित रही।इसी तरह जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित आरोग्य मेले में लोग पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच कराएं।