गांव के माटी पर मरीजों की ओपीडी देखकर बहुत अच्छा लगा – डाo स्वतंत्र नागेन्द्र राव

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।* कसया में काजी नर्सिंग होम में रविवार को बीएलके मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली के किडनी ट्रांस्प्लांट एवं रीनल साइंसेज़ विभाग के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर स्वतन्त्र नागेन्द्र राव ने दर्जनों मरीजों को ओपीडी में देखा और जरूरी सलाह दी । डॉक्टर स्वतंत्र नागेंद्र राव, नंदा छपरा, कुशीनग़र के मूल निवासी है और उनकी प्रारंभिक शिक्षा कुशीनगर से ही किया है । उनके पिता श्री ब्रज किशोर राव जी बुद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज में लेक्चरर थे । डाक्टर राव ने अपना एमबीबीएस सफदरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली और एम. एस. (जनरल सर्जरी) तथा एम. सीएच (यूरोलॉजी) राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल नयी दिल्ली से किया है। अपनी मेडिकल एजुकेशन ख़त्म करने के बाद वह सफदरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत रहे। अभी डॉक्टर राव, बीएलके मैक्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली में यूरोलॉजी और किडनी ट्रांस्प्लांट विभाग में वरिष्ठ चिकित्सक तथा रोबोटिक सर्जन के पद पर काम कर रहे है। डॉक्टर राव का कुशीनगर की मिट्टी से ख़ास लगाव है इसी लिए उन्होंने यहाँ हर महीनें आकर ओपीडी करने का निर्णय लिया है ताकि वह यहाँ के लोगों को सही इलाज और सही सलाह दे सके । ज्ञानी जयसवाल अमित राव डिम्पल पांडेय सत्य प्रकाश राव आदि मौजूद रहे